10 August 2021 10:36 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। उत्थान एवर फाउंडेशन ने आज होटल मरुधर पैलेस में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर फाउंडेशन के उद्देश्यों से मीडिया को अवगत करवाया। इस दौरान उत्थान एवर फाउंडेशन के फाउंडर गोविंद भादू ने कहा कि उत्थानएवर फाउंडेशन समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास कर रहा है। फाउंडेशन व्यक्तिगत विकास से सामाजिक विकास की संकल्पना पर कार्य कर रहा है।
उन्होंने बताया कि उत्थानएवर फाउंडेशन की मुख्य अवधारणा है 'प्रोत्साहन से उत्थान', जिसके अंतर्गत समय-समय पर सघन वृक्षारोपण करवाकर प्रकृति की देखभाल की जाती है। वहीं बालिका साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवा कर बच्चियों के आत्मविश्वास को मजबूत करने की कोशिश की जाती है। समय-समय पर संगीत के कार्यक्रम करवाकर नवोदित प्रतिभाओं को मंच उत्थानएवर फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है तो समय-समय पर योग शिविरों का आयोजन करवा कर हमारे देश के पारंपरिक योग से अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। देश के युवा सेल्फ मेड एंटरप्रेन्योर और उत्थानएवर फाउंडेशन के फाउंडर गोविंद भादू अपने साथ एक मिशन लेकर चल रहे हैं, जिसका उद्देश्य है देश के युवाओं को अपनी सामर्थ्य के प्रति जागरूक करना। जिससे वे अपने भाग्य के निर्माता स्वयं बन सकें।
फाउंडेशन द्वारा इस वक्त सेव नेचर, इंस्पायर टैलेंट, योगा फॉर हेल्थ एवं लीड योर लाइफ नाम से चार कैंपेन चलाए जा रहे हैं। जिनके अंतर्गत भविष्य में भी योग शिविर, सघन वृक्षारोपण, प्रतिभाओं को मंच देने सहित मोटिवेशनल सेमिनारों का आयोजन करवा कर समाज में परिवर्तन लाने की कोशिश जारी रहेगी। फाउंडेशन द्वारा बीकानेर में आने वाले समय में अनेकों कार्यक्रम करवाए जाएंगे जिनका उद्देश्य सामाजिक उत्थान होगा।
वार्ता में नरेश मीर भी उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
20 September 2021 09:19 PM
