03 April 2020 08:47 AM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के दो युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।  57 लोगों की जांच में 55 नेगेटिव पाए गए, वहीं दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए। नुरानी मस्जिद से लाए गए ये युवक बताए जा रहे हैं। डॉ बीएल मीणा ने बताया कि मोहम्यद आमीन व मोहम्मद युनूस में कोरोना संक्रमण पाया गया है। इन दोनों की जांच वापिस भी करवाई जा रही है। ये लोग निजामुद्दीन जाकर आए बताते हैं।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          