11 January 2021 01:36 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। लैंगिक अपराधों से अब लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी असुरक्षित है। बज्जू थाना क्षेत्र के 15 वर्षीय बालक के अपहरण के बाद सामूहिक कुकर्म व यातना का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना को लेकर बालक की मां ने बज्जू थाने में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि गोड़ू निवासी जसराज विश्नोई पुत्र ओमप्रकाश, हरीश विश्नोई पुत्र फूसाराम, सोनराज पुत्र फूसाराम व विकास विश्नोई ने 5 जनवरी को बालक का अपहरण कर लिया। आरोपी उसे लूणकरणसर ले गए, जहां जंभेश्वर भादू भाई होटल में उसके साथ मारपीट की गई। मारपीट के बाद जसराज को छोड़कर अन्य तीनों आरोपियों ने बालक के साथ अप्राकृतिक मैथून किया। आरोप है कि इसके बाद भी आरोपी रुके नहीं, बालक के शरीर पर जलती सिगरेट दागी गई।
यहां से मौके पाकर बालक भाग निकला और घर पहुंचा। परिजनों ने बालक का पीबीएम में इलाज करवाया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34, 377, 365, 506, 323 भादंसं, 5एच 6 5 जी, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच सीओ कोलायत कर रहे हैं।
RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
