12 November 2020 06:00 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अब कपड़े धुलाई अथवा ड्राईक्लीन करवाने पर आर्थिक फायदा होगा। जानकारी के अनुसार बीकानेर में ऐसा पहली बार हुआ है कि कपड़े ड्राईक्लीन करवाने में इस तरह का ऑफर मिले। यहां आप अधिकतम फायदा दो हज़ार रूपए तक का कर सकते हैं। दरअसल, यू-क्लीन अपने ग्राहकों के लिए दीपावली की स्कीम लाया है। इसके तहत ड्राईक्लीन, वॉशिंग व प्रेस आदि सभी तरह की सर्विस पर बनने वाले कुल बिल का अधिकतम बीस प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जाएगा। यू-क्लीन के अनुसार 3999 रूपए का बिल बनने पर पांच सौ की छूट, 5999 के बिल पर 1000 व 9999 के बिल पर दो हज़ार रुपए की छूट दी जाएगी।

यह सभी छूट पहले से चली आ रही रेट्स पर ही होगी। ऐसे में बीकानेर वासियों को ड्राइक्लीन करवाने पर पहली बार डबल फायदा होगा। फायदा डबल इसलिए, क्योंकि यू-क्लीन पहले से ही बाज़ार की रेट्स से काफी नीचे चल रहा है। उल्लेखनीय है कि यू-क्लीन बीकानेर का एकमात्र प्रतिष्ठान है जो उच्च मानकों के केमिकल व उच्च तकनीक से कपड़ों की धुलाई व ड्राईक्लीन करता है। ऐसे में अगर आप यू-क्लीन के इस डिस्काउंट ऑफर का फायदा लेना चाहते हैं तो ग्रीन कलर का यह कूपन डाउनलोड करें व दिए गए नंबर पर कॉल मिलाएं। यह कूपन दिखाने पर यू-क्लीन आपको डिस्काउंट देगा। बता दें कि यह ऑफर प्राथमिक तौर पर भैया दूज तक मान्य हैं। देखें कूपन, देखें रेट लिस्ट
.jpeg)
.jpeg)

RELATED ARTICLES
        				03 November 2025 11:33 AM
        				11 January 2021 12:39 AM
          
 
          