22 September 2025 05:48 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के गड्ढों, टूटी-फूटी सड़कों, गंदगी और सीवरेज के बेतरतीब जमीन से ऊपर उठे और जमीन के अंदर धंसे ढक्कनों की समस्या तो अब देशभर में ही वायरल है। वजह, बीकानेर के लोग देशभर में रहते हैं तो सोशल मीडिया पर भी इन समस्याओं को उजागर किया जा चुका है। लेकिन इन दिनों गंगाशहर का गांधी चौक इन सब पीड़ाओं से भी विकराल पीड़ा भोग रहा है। दरअसल, हमारे निकम्मे सिस्टम ने गांधी चौक की धज्जियां उड़ा रखी है। यहां विकास कार्य होंगे, मतलब गांधी चौक पर नई सड़क बनने वाली है।
समस्या सड़क बनने से नहीं है, समस्या है संबंधित एजेंसी के काम करने के घटिया तरीके से। यहां 8-9 दिन पहले खुदाई शुरू हुई थी। अब तक सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ है। इस चौक से गंगाशहर के चार मुख्य रास्ते जुड़ते हैं। अब लोग जाए तो किधर जाएं।
शिकायत यह है कि जिस चौक की खुदाई का काम महज 24 घंटे का था, वहां 8-9 दिन बाद भी सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ। अब हम 1947 का भारत तो हैं नहीं, जिनके पास संसाधन नहीं थे। अब हमारे पास उच्च तकनीक के संसाधन हैं। इन सबके बावजूद अगर 24 घंटे का काम 8-9 दिन में किया जाए तो जिम्मेदारी तो तय होनी ही चाहिए। संबंधित एजेंसी की इस लापरवाही का एक कारण प्रशासन की मॉनिटरिंग का अभाव भी है।
आमजन के अनुसार एजेंसी ने यहां खुदाई का काम एक दिन भी लगातार 8-10 घंटे तक नहीं किया। कभी दो घंटे तो कभी चार घंटे ही काम किया। एक तरह से यह जनता को परेशान करने वाली बात हो जाती है।
उल्लेखनीय है कि गंगाशहर में नेता भी है, चुनाव भी लड़ना चाहते हैं, बड़े भी बनना चाहते हैं मगर जब बात आमजन के हितों की आती है तो सिवाय चुप रहने के कुछ नहीं करते।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि त्योहार शुरू हो गये हैं। इस खुदाई की वजह से लिंक ही कट गये हैं। जितनी धीमी गति से काम किया जा रहा है, ऐसा लगता है पूरा नवरात्रा ही व्यापार की दृष्टि से खराब जाएगा।
अब देखना यह है कि नेता व लोक सेवक जागते हैं या देख के भी आंखें मूंद लेते हैं। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
