29 December 2020 04:05 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। प्रदेश में आईपीएस अफसरों के प्रमोशन व तबादलों की सूचियां भी शीघ्र ही आने वाली है। नये साल की शुरुआत तक प्रदेश के तीन आईजीपी एडीजी के पद पर प्रमोट होंगे। इनमें भरतपुर रेंज आईजीपी संजीव नार्जरी, उदयपुर रेंज में तैनात विनीता ठाकुर व पुलिस मुख्यालय में तैनात सचिन मित्तल शामिल है। वहीं नौ डीआईजी अब आईजी के पद पर प्रमोट होंगे। इनमें नितिनदीप ब्लग्गन, हिंगलाज दान सिंह, सत्यवीर सिंह, यू एल छानवाल, राजेश मीणा, संजय कुमार क्षौत्रिय, रविदत्त गौड़, लक्ष्मण गौड़ व प्रसन्न कुमार खमेसरा शामिल है। इनके अतिरिक्त पांच एसपी अब डीआईजी बन जाएंगे। इनमें उदयपुर पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई, बारां पुलिस अधीक्षक डॉ रवि, भरतपुर पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर सिंह, जोधपुर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ व एसीबी पुलिस अधीक्षक ममता राहुल बारहठ शामिल हैं। ऐसे में नये साल में इन जिलों व रेंज में बदलाव निश्चित है। इसके अतिरिक्त करीब करीब 20 जिलों के एसपी बदले जाने की संभावना बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार नये पुलिस महानिदेशक नयी टीम अपने अनुरूप लगाएंगे। वहीं अधिकतर रेंज पुलिस महानिरीक्षकों के किसी ना किसी जिला एसपी से विवाद की बात भी सामने आ रही है। यह भी बदलाव की एक बड़ी वजह बन रहा है।
बीकानेर संभाग की बात करें तो हनुमानगढ़ एसपी के तबादले की संभावना है। इसके बीकानेर, चुरू व श्रीगंगानगर एसपी के यथास्थिति रहने की संभावना है।
RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
11 December 2021 01:55 PM
