02 May 2025 01:52 PM


ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर की चंद्रकला ब्रोकिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने एशिया के सबसे बड़े कॉमर्स कॉलेज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर बीकानेर का नाम रोशन किया है। बीकानेर के लिए यह गौरव की बात है कि हमारे शहर की इस कंपनी ने भविष्य के निवेशकों के लिए मार्गदर्शन करने वाले इस कार्यक्रम में टाइटल स्पॉन्सरशिप प्रदान कर डी-स्ट्रीट श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में आयोजित BULLZIRE 2025 को सफल बनाया। चंद्रकला के डायरेक्टर सुमति सुराणा ने बताया कि यह कार्यक्रम शेयर बाजार पर केंद्रित रहा। दो दिवसीय कार्यक्रम में शेयर बाजार व इंवेस्टमेंट पर बात हुई। कार्यक्रम का उद्देश्य शेयर बाजार की रणनीतियों, आईपी कानून, सरकारी नीतियों व उद्यमिता पर छात्रों को व्यावहारिक मार्गदर्शन देना था।
कॉलेज की अधिकृत जानकारी के अनुसार देश के इस शीर्ष वित्तीय मंच पर चंद्रकला ब्रोकिंग के डायरेक्टर संदीप सुराणा, नीति आयोग के उप निदेशक भास्कर जे. कश्यप, इकनॉमिक टाइम्स के बिजनेस हेड पुनीत कुकेजा, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की संयुक्त निदेशक आकांक्षा अरोड़ा, बीएसई के प्रबंध निदेशक व सीईओ सुंदररमन राममूर्ति, स्क्रीनर के संस्थापक प्रत्यूष मित्तल, विश्व प्रसिद्ध आईपी राइट्स अधिवक्ता सफीर आनंद, गोलफाय के संस्थापक रोबिन आर्य व अग्रणी मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन आसीन थे।
30 अप्रेल को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के सीईओ सुंदररमन राममूर्ति ने छात्रों को संबोधन दिया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर चंद्रकला के डायरेक्टर संदीप सुराणा को commemorative coin सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया। इस दौरान राममूर्ति व सुराणा ने करीब 30 मिनट की विशेष बातचीत की। बातचीत के दौरान चंद्रकला की निवेशक शिक्षा व नैतिक ब्रोकिंग के क्षेत्र में निभाई जा रही अहम भूमिका को सराहना मिली।
बता दें कि इस कार्यक्रम के पीछे प्रेरणा भी चंद्रकला ब्रोकिंग ही रही। चंद्रकला को अपने सटीक और अनुसंधान आधारित निवेश दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है। कंपनी का आदर्श वाक्य मेक ऑनली लॉजिकल इंवेस्टमेंट पूरे कार्यक्रम में गूंजता रहा।उल्लेखनीय है कि संदीप सुराणा एक अनुभवी ब्रोकिंग विशेषज्ञ हैं।
RELATED ARTICLES
04 November 2025 03:42 PM
11 July 2020 04:17 PM
