02 July 2021 07:11 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर में 3 जुलाई शनिवार को वैक्सीनेशन कैंप लगने जा रहा है। कैंप वार्ड 47 की पार्षद व बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ तथा बीजेपी गंगाशहर मंडल के संयुक्त सौजन्य में आयोजित हो रहा है। सुमन छाजेड़ ने बताया कि कैंप गौतम चौक स्थित माहेश्वरी भवन में सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होगा। यह कैंप जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनके सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की पहली व दूसरी डोज लगाई जाएगी। छाजेड़ ने बताया कि जिन्होंने कोविशील्ड की पहली डोज लगाई थी, उन्हीं की दूसरी डोज यहां लग पाएगी। वहीं पहली डोज के लिए सभी आ सकते हैं। बता दें कि कोविशील्ड की दूसरी डोज 84 दिवस बाद लगाई जा सकती है।
वैक्सीन लगवाने के इच्छुक व्यक्तियों को आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ लानी है।
बता दें कि वर्तमान में वैक्सीन ही कोरोना से जंग जीतने का बेहतर विकल्प है। ऐसे में तीसरी लहर से पहले सभी को वैक्सीनेशन जरूर करवाना चाहिए। अगर आप गंगाशहर अथवा इसके आस पास कहीं रहते हैं तो यह कैंप आपके लिए अधिक सुविधाजनक होगा।

RELATED ARTICLES
07 November 2020 12:10 AM
