13 January 2021 08:54 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर में लूट की वारदात हुई है। घटना महावीर चौक के समीप भंसाली भवन के सामने वाली गली की है। नई लाइन निवासी संपत्त लाल सांड जैन बीकानेर काम से लौटे थे। गली में एंटर करते ही पीछे से दो मोटरसाइकिओं पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने रास्ता रोका और संपत्त लाल की पीठ पर लाठी से वार किया। इसके बाद बदमाशों ने मोटरसाइकिल में टंगा थैला छीना और ले भागे। सूचना पर गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण मय टीम मौके पर पहुंचे। ख़बर लिखने तक आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे थे।
संपत्तलाल ने बताया कि उनके थैले में कुछ पैसे व हिसाब के कागजात थे।
गंगाशहर में घटना को लेकर भय व आक्रोश व्याप्त है। शाम करीब सात बजे जब चहल पहल रहती है उस वक्त भी बदमाशों द्वारा लूट करना सवाल खड़े करता है।
RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
31 August 2020 04:50 PM
