23 September 2020 08:42 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पीबीएम में केवल संविदा पर लगे कंप्यूटर ऑपरेटरों की ही नहीं बल्कि अटेंडेंट व नर्सिंग कर्मियों की सैलरी भी करीब जनवरी माह से बकाया है। इनकी ठेकेदार फर्म आर के मानव संस्थान के सामने हर रोज ये कर्मचारी गिड़गिड़ाते हैं मगर मानव संस्थान की अमानवीयता का आलम यह है कि संस्थान को इन पर तरस ही नहीं आता। कर्मचारियों के अनुसार संस्थान द्वारा जनवरी से पेमेंट ना आने का बहाना बनाया जा रहा है। जबकि पीबीएम अधीक्षक के अनुसार इस फर्म का जुलाई व अगस्त माह का पेमेंट रोका हुआ है। पेमेंट रोकने का कारण ठेकेदार द्वारा पीएफ जमा ना करवाना है।
बताया जा रहा है कि यह ठेकेदार पीएफ के हिसाब में साफ सुथरा नहीं है। बिना साफ सुथरे हिसाब के बिल पेमेंट करना संभव नहीं हो पाता। इसी वजह से पेमेंट रोकना पड़ता है। ऐसे में जनवरी से पेमेंट ना मिलने की बात महज बहाने के कुछ नहीं। वहीं दूसरी ओर टेंडर के नियमों के अनुसार सरकार से पेमेंट ना मिलने की स्थिति में ठेकेदार अपने कर्मचारियों की सैलरी नहीं रोक सकता। ऐसा करने पर ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है। वहीं कुछ कर्मचारियों का कहना है कि वे आवाज नहीं उठा सकते, वजह करीब एक वर्ष पहले कुछ कर्मचारियों ने आवाज उठाई तो फर्म के प्रोपराइटर राम विश्नोई ने उन कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया।
RELATED ARTICLES
18 September 2024 04:35 PM
