18 July 2021 07:38 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नोहर में हुई लूट की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया है। वारदात को अंजाम देने वाले दोनों लुटेरों को दबोच लिया गया है। लुटेरों में एक की पहचान भुकरका निवासी 21 वर्षीय भूप उर्फ सुनील कुमार पुत्र रामजीलाल के रूप में हुई है, वहीं दूसरा आरोपी नाबालिग किशोर है। नोहर थानाधिकारी रविन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि 17 जुलाई की सुबह दोनों आरोपियों ने कांधराण निवासी राजवीर पुत्र सिगाराम जाट की अरटीका कार राजगढ़ से किराए पर ली। सुबह 10 बजे कार जैसे ही नोहर से भद्रकाली जाने वाले कच्चे रास्ते पर पहुंची, आरोपियों ने पिस्तौल तानकर गाड़ी व मोबाइल लूट लिया। दोनों ने राजवीर को गाड़ी से बाहर पटका और फरार हो गए। राजवीर ने नोहर पुलिस को घटना की सूचना दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी प्रीति जैन ने तुरंत कार्रवाई करने हेतु नोहर थाना पुलिस व डीएसटी हनुमानगढ़ को सक्रिय किया। टीमों ने 24 घंटे के अंदर ही दोनों बदमाशों की खोज निकाला। दोनों से लूटी गई कार व मोबाइल फोन सहित एक पिस्तौल व जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया।
रविन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी नशेड़ी है। इधर उधर भटकते रहते हैं। पूर्व में आरोपियों के मोटरसाइकिल चोरी के रिकॉर्ड मिलने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि आईजी प्रफुल्ल कुमार तथा एसपी प्रीति जैन के निर्देशन व एएसपी राजेंद्र मीणा तथा सीओ नोहर महेंद्र सिंह राजवी के डायरेक्ट सुपरविजन व थानाधिकारी रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में वारदात का त्वरित खुलासा करने वाली टीम में एएसआई भूपसिंह मय हैड कांस्टेबल भूपसिंह, धूपसिंह, कांस्टेबल शुभम, संदीप आदि शामिल थे।
वहीं डीएसटी प्रभारी उनि लखविंद्र सिंह मय नोहर टीम, हनुमानगढ़ टीम, साइबर सैल हनुमानगढ़ व हैड कांस्टेबल भूपसिंह का विशेष योगदान रहा।
RELATED ARTICLES
08 April 2020 09:12 PM