16 February 2025 01:55 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के बंगला नगर में धर्म परिवर्तन की आशंका के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई। सूचना पर सीओ सिटी श्रवण दास संत मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। बंगला नगर के एक खंडहरनुमा मकान में सभा चल रही थी। पुलिस के पहुंचने से पहले हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंचे। मारपीट भी हुई। सूत्रों के मुताबिक सभा में मौजूद काफी लोगों से मारपीट हुई। कुछ घायल भी हुए। घायलों को भागते देखा गया। वहीं सीओ सिटी का कहना है कि वो चार घायल हुए, जिनका इलाज करवाया जा रहा है। पुलिस के पहुंचने से पहले कोई घायल भागे हों तो पता नहीं।
सीओ सिटी ने बताया कि 5-7 ईशाई मिशनरी आए हुए थे। वहीं अन्त्योदय नगर आदि इलाकों के गरीब परिवार सभा में थे। सभा में शामिल होने वाले अनुसूचित जाति के लोग हैं। सीओ सिटी ने कहा कि मौके पर मिली किताब व सभा में गरीब तबके के लोगों की ही मौजूदगी धर्म परिवर्तन की आशंका पैदा कर रही है। पुलिस सभी मिशनरियों, सभा में मौजूद लोगों सहित 25-30 लोगों को थाने लाई है। मौके से माइक, किताबें व अन्य सामग्री भी जब्त की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रथमदृष्टया मामला धर्म परिवर्तन का प्रतीत होता है। जांच के बाद ही सबकुछ स्पष्ट हो पाएगा।
बता दें कि इस घटना से माहौल गरमा दिया। हिंदूवादी संगठनों ने जय श्री राम के नारे लगाए। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES