25 July 2020 06:40 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। शनिवार की पहली रिपोर्ट में 1007 लोगों की रिपोर्ट आई। इनमें 25 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। वहीं 982 नेगेटिव भी आए हैं। इनमें मुक्ता प्रसाद, चौखुंटी फाटक, पाबू बारी, बारह गुवाड़, रामदेव पार्क, बेसिक कॉलेज, काबेदी छ़गाणियों की गली, पवन पुरी, दाऊजी मन्दिर, जस्सूसर गेट, फड़ बाजार, गंगानगर टाउन, सुरजपुरा, पुरानी गिन्नाणी, गांव खारा, रामपुरा बस्ती, सादुलगंज, कोटगेट, केईएम रोड़, गणपति प्लाजा, इद्रा कॉलोनी क्षेत्र के लोग शामिल हैं।
RELATED ARTICLES
17 September 2020 05:00 PM
