18 July 2022 08:13 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। भीलवाड़ा में पुलिस जवानों की हत्या व एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित कुख्यात पुखराज मतवाला अपने एक साथी सहित खींवसर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। खींवसर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 मई 2022 को बीकानेर रोड़ सरहद गोगेलाव स्थित होटल वीर तेजा गार्डन एवं रेस्टोरेंट पर अज्ञात मुल्जिम डोडा चूरी से भरा ट्रक छोड़कर भाग गए। पुलिस को ट्रक से नमक की आड़ में करीब 2508 किलो डोडा चूरी मिली थी। नागौर सदर थानाधिकारी रूपाराम ने माल जब्त कर प्रकरण दर्ज किया था। मामले की जांच करते हुए खींवसर थानाधिकारी अशोक बिस्सु मय टीम ने मतवालों की वाला, बिलाड़ा, जौधपुर निवासी 41 वर्षीय पुखराज मतवाला पुत्र छोगाराम विश्नोई व डांगियावास, जोधपुर निवासी 34 वर्षीय महेंद्र चौधरी पुत्र दौलतराम जाट को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के आरोपी पुखराज मतवाला राजू फौजी व सुनील डूडी गैंग का मुख्य सदस्य हैं। वह भीलवाड़ा में पुलिस जवानों की हत्या व एनडीपीएस एक्ट के तहत भी वांछित है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट व आबकारी अधिनियम के तहत एक दर्ज मुकदमें दर्ज हैं।
उल्लेखनीय है कि आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली एसपी राममूर्ति जोशी व एएसपी राजेश मीना के निर्देशन, सीओ विनोद कुमार सीपा के डायरेक्ट सुपरविजन व उनि थानाधिकारी अशोक बिस्सु के नेतृत्व वाली टीम में एचसी 1647 महावीर, कांस्टेबल 1181 बलदेव राम, कांस्टेबल 1585 तेजाराम, कांस्टेबल सुधीर व कांस्टेबल 516 हेमाराम शामिल थे।
RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
06 March 2020 06:27 PM
