01 December 2020 11:05 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। ग्राम विकास अधिकारी व पटवारी सहित कुल पांच सरकारी कर्मचारियों पर कलेक्टर नमित मेहता की गाज गिरी है। निर्वाचन जैसे महत्त्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले कानासर के ग्राम विकास अधिकारी चिरंजीव शर्मा को निलंबित किया गया है। वहीं ग्राम सेवक अभय करण, पटवारी प्रवीण कुमार व कार्यालय सहायक सुनील यादव व भंवर लाल को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। विकास अधिकारी चिरंजीव वर्तमान में खाजूवाला विधानसभा अंतर्गत भाग संख्या 206 में बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त हैं। वह मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण शिविर के दौरान 29 नवंबर को मतदान केंद्र से अनुपस्थित पाए गए। जिस पर उन्हें निलंबित करते हुए मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय में उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए। निलंबन काल में शर्मा को नियमानुसार निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
वहीं ग्राम सेवक अभय करण बीएलओ का दायित्व निभाने केसरदेसर जाटान के मतदान केंद्र संख्या 261 में चल रहे शिविर में नहीं पहुंचे। कार्यालय पटवारी प्रवीण कुमार 260 नंबर, कार्यालय सहायक यादव 259 नंबर व भंवर लाल 258 नंबर मतदान केंद्र में बीएलओ का दायित्व निभाने नहीं पहुंचे। इन सभी की ड्यूटी मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत चल रहे शिविर में लगाई गई थी। इन चारों को तीन दिवस के भीतर कारण स्पष्ट करना होगा। ऐसा ना करने पर इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
14 December 2023 06:30 PM
