03 September 2020 11:32 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट का ट्वीटर अकाउंट हैक कर लिया गया है। यह अकांउट उनकी वेबसाइट व मोबाइल को अपडेट करता है। तकनीकी टीम अकाउंट को पुनः सिक्योर करने में लगी है। narendramodi_in यूजर नेम के साथ संचालित यह अकांउट रिस्टोर कर लिया गया है, वहीं कुछ ट्वीट भी डिलीट किए गए हैं। हालांकि हैकर्स अज्ञात है मगर उन्होंने एक ट्वीट भी किया है जिसमें लिखा है-'Yes this account is hacked by john wick (hckindia@tutanota.com), we have not hacked Paytm Mall...'
बताया जा रहा है कि वेबसाइट स्वतंत्रता दिवस पर ही हैक कर ली गई थी। हैकर्स ने वेबसाइट पर फ्री कश्मीर, पाकिस्तान और भारत सरकार को धमकी से जुड़े मैसेज भी डाले। बता दें कि हैकिंग की इस घटना का खुलासा गुरूवार को किया गया है।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
