29 May 2020 09:24 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सीआई विष्णुदत्त विश्नोई के बाद अब राजगढ़ के नये थानाधिकारी गुर भूपेंद्र होंगे। गुर भूपेंद्र हाल में बीकानेर के नयाशहर थानाधिकारी हैं। अब आईजी जोस मोहन ने एक आदेश जारी कर उन्हें राजगढ़ थानाधिकारी लगाया है। वहीं विष्णुदत्त की मृत्यु के बाद राजगढ़ थाने की कानून-व्यवस्था संभालने आए रतनगढ़ थानाधिकारी को वहां से रतनगढ़ जाने के आदेश दे दिए गए हैं। बता दें कि विष्णुदत्त प्रकरण के बाद राजगढ़ कानून व्यवस्था संभालने के लिए सीआई की ही जरूरत थी, जिस पर उन्हें अस्थाई तौर पर वहां भेजा गया था। वहीं नयाशहर के नये थानाधिकारी कौन होंगे, वह एसपी बीकानेर तय करेंगे।
RELATED ARTICLES
27 October 2021 12:40 PM
