01 April 2020 12:51 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। लॉक-डाउन में दो सौ रूपए के बदले राशन दिलाने वाले ठग सक्रिय हो गए हैं। गंगाशहर थाना क्षेत्र के एक वार्ड में अपने ही वार्ड वासियों से ठगी कर रहा एक युवक पकड़ में आ गया है। यह युवक फर्जी फॉर्म लेकर कई घरों में गया, और दो-दो सौ रूपए ले लिए। बताया जा रहा है यह सारी ठगी इसने पार्षद के नाम से की। जिसके बाद तहकीकात कर इसे दबोचा गया। हालांकि पार्षद ने इसे समझाइश करते हुए माफ कर दिया है।
RELATED ARTICLES
01 June 2020 10:05 PM
