07 November 2021 10:50 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र निवासी 49 वर्षीय व्यक्ति द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है। मामला भीनासर का है। गीता भवन के पीछे, भीनासर निवासी ने मुरली मनोहर गौशाला के हौद में आत्महत्या की है। गंगाशहर थाने के डीओ एएसआई ईश्वर सिंह ने बताया कि शाम को सात बजे गौशाला कर्मचारी ट्यूबवेल के पास बने हौद की तरफ गए तो उन्हें शव तैरता दिखाई दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान रूपेश पुत्र बाबूलाल गहलोत के रूप में हुई। मृतक की स्कूटी गौशाला के बाहर मिली। जिसकी डिक्की में उसका मोबाइल भी मिला। मोबाइल ऑन था। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि वह गाय की सेवा के लिए गौशाला आया करता था। उसके फोन से अंतिम कॉल उसके मामा जयकिशन गहलोत के नंबर पर हुआ था। मामा से उसकी बात भी हुई बताते हैं। उसके बाद किसी से भी उसका संपर्क नहीं हुआ। शव पानी में ऊपर तैर रहा था। ऐसे में अनुमान है कि उसने 11-12 बजे आत्महत्या की होगी।
मृतक के शव का पोस्टमार्टम सोमवार सुबह होगा। पुलिस मामले की जांच करेगी।
RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
