10 July 2022 06:37 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। हवेलियों व कोठियों के शहर बीकानेर में कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां बरसात के बाद आशियाने डूब जाया करते हैं। हालात यह होते हैं कि जो घर में होता है वो बाहर नहीं निकल पाता, जो बाहर है वो घर में नहीं जा पाता। सुजानदेसर के वार्ड नंबर तीन में स्थित खुदखुदा आश्रम के आसपास रहने वाले लोग लंबे समय से ऐसी ही परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। थोड़ी सी बरसात के बाद ही यहां तालाब बन जाता है। पशु भी संकट में आ जाते हैं। किसी दिन लंबी मूसलधार बारिश हुई तो यहां मौत का तांडव भी देखने को मिल सकता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उनकी इस बदहाली की जानकारी जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन तक हर एक को है, मगर उनमें समाधान करने की इच्छाशक्ति ही नहीं है। बता दें कि ये इलाका मंत्री डॉ बीडी कल्ला का विधायकी क्षेत्र है। बावजूद इसके यहां के लोग ऐसे बदतर हालातों में जीने को मजबूर हैं। हम आपके साथ इस इलाके का एक छोटा सा वीडियो साझा कर रहे हैं, वीडियो देखकर ही आप यहां के निवासियों का दर्द समझ जाएंगे। सवाल यह है कि आखिर जनप्रतिनिधि ऐसे गंभीर मामलों को लेकर भी संवेदनशील क्यों नहीं है? ऐसा नहीं कि जनप्रतिनिधियों की यह शिथिलता केवल इसी क्षेत्र को लेकर है। कमोबेश बीकानेर के हर क्षेत्र में इसी तरह की कोई ना कोई बड़ी समस्या है, जिसके समाधान को लेकर संबंधित जनप्रतिनिधि प्रयास ही नहीं करते। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
        				04 November 2025 03:42 PM
        				23 September 2021 08:19 PM
          
 
          