15 October 2021 10:03 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। भाजपा राजस्थान ने जिला प्रभारियों व सह प्रभारियों की घोषणा कर दी है। 19 प्रभारियों में बीकानेर से एकमात्र गुमानसिंह राजपुरोहित को जगह मिली है। गुमान सिंह राजपुरोहित को हनुमानगढ़ जिले का प्रभारी बनाया गया है। वहीं जयपुर शहर, जयपुर दक्षिण, झुंझुनूं, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, अजमेर शहर, भीलवाड़ा, जोधपुर देहात दक्षिण, जालौर, बाड़मेर, जैसलमेर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद, कोटा शहर, कोटा देहात व बूंदी के प्रभारी व सह प्रभारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं।
गुमान सिंह राजपुरोहित ने प्रदेश नेतृत्व सहित केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का आभार जताया है। उल्लेखनीय है कि गुमान सिंह राजपुरोहित लंबे अरसे से राजनीति में सक्रिय रहे हैं। उनकी पुत्र वधू सुशीला कंवर राजपुरोहित बीकानेर की महापौर हैं। देखें सूची

RELATED ARTICLES
29 January 2022 11:14 AM
