25 September 2020 09:47 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। महिला की मौत पर पीबीएम के डॉक्टर का असंवेदनशील बयान सामने आया है। आज डी वार्ड में भर्ती कुचोर, नागौर निवासी हसीना बानो की मौत हो गई। उसका कोरोना सैंपल मौत से पहले ही ले लिया गया था, लेकिन रिपोर्ट आने में वक्त लगता है। लेकिन परिजनों को पैक की हुई बॉडी सुपुर्द कर दी गई। अब असमंजस ये था कि पॉजिटिव मानकर अंतिम संस्कार किया जाए या नेगेटिव मानकर विधि विधान से अंतिम संस्कार किया जाए। इस पर मृतका के बीकानेर निवासी परिजन अकबर ने पीबीएम के डी वार्ड में फोन मिलाया। यहां के डॉक्टर ने बड़ा ही असंवेदनशील बयान डे डाला। डॉक्टर के बयान का यह ऑडियो ख़बरमंडी न्यूज़ के पास आया। अकबर का कहना है कि इतना गैर जिम्मेदाराना बयान शर्मनाक है।
उल्लेखनीय है कि कोविड मरीजों की बॉडी आजकल परिजनों को सुपुर्द की जाने लगी है। वहीं कोरोना रिपोर्ट के रिजल्ट के फैलियर प्रतिशत को देखते हुए पीबीएम द्वारा जन की सुरक्षा की दृष्टि से डी वार्ड में मरने वाले मरीजों का अंतिम संस्कार पॉजिटिव की गाइडलाइंस के अनुरूप करने की सलाह ही दी जा रही है। सुनें ऑडियो
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
02 December 2020 10:31 PM
