12 May 2020 01:22 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान के गौरव महाराणा प्रताप के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले राजस्थान पुलिस के डीवाईएसपी प्रवीण सुंडा सहित दो लोगों पर मुकदमा दर्ज हो गया है। बांसवाड़ा के कोतवाली में देवेंद्र सिंह पुत्र दिलीप सिंह के परिवाद पर धारा 153-ए व 505 भादंसं के तहत यह मामला दर्ज हुआ है। बता दें कि आरपीएस सुंडा सहित चौधरी सुरेश राव, प्रेमाराम सिहाग के खिलाफ बांसवाड़ा कोतवाली में परिवाद दिया गया था। आरोप है कि इन आरोपियों ने महाराणा प्रताप पर चारित्रिक पतन के आरोप लगाते हुए मानहानि की है। हाल ही में नौ मई को प्रताप की जयंती मनाई गई थी। इसी बीच वाट्सअप ग्रुप मानव अधिकार व फेसबुक पर ये आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई। परिवादी ने इसका सबूत भी अपने परिवाद के साथ दिया है। मामले की जांच एसआई गौतमलाल को दी गई है। बता दें कि वाट्सअप पर सुंडा ने महाराणा द्वारा जंगलों में आदिवासी महिलाओं से भोग करने तक का आरोप भी लगा दिया था। मेवाड़ में राणा को भगवान की तरह पूजा जाता है, ऐसे में एक उच्च अधिकारी द्वारा ऐसी टिप्पणी करना सवाल खड़े करता है। बता दें कि इससे पहले सुंडा बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के सीओ थे, जहां से उन्हें एपीओ किया गया था।
RELATED ARTICLES
22 September 2025 05:48 PM
05 November 2023 07:28 PM