30 June 2024 12:24 AM


ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। भारत के लिए आज की रात जश्न की रात बन गई है। भारत के हिस्से एक और वर्ल्ड कप आ गया है। भारत ने टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 जीत लिया है। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका को हराकर यह जीत हासिल की है। बता दें कि भारत ने 17 साल बाद वर्ल्ड कप जीता है।
टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत व दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच बारबाडोस के ब्रिजटाउन स्थित केन्सिंगटन में खेला गया। इस जीत के साथ भारत ने दो कीर्तिमान रच दिए हैं। पहला, 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के अकाल को खत्म कर दिया। तो वहीं दूसरा, 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप भी जीत लिया। भारत ने इससे पहले 2013 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी।
उल्लेखनीय है कि फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी की। 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर अफ्रीका को 177 रनों का लक्ष्य दिया। विराट कोहली ने 59 गेंदों पर 76 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 31 गेंदों पर 47 रन का योगदान दिया।
वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर तक टिकी रही मगर 169 रन ही बना सकी। अफ्रीका ने आठ विकेट खोए। भारत के गेंदबाजों ने अफ्रीका के हलक से जीत निकाल ली। अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांडिया व जसप्रीत बुमराह इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे। अर्शदीप व जसप्रीत ने दो दो व हार्दिक ने तीन विकेट चटकाए।
-बीकानेर के कोटगेट सहित चौक चौराहों पर जश्न: आज पान की दुकानों पर दिखी दर्शकों की भीड़ ने पुराने दिनों की याद दिला दी। मोबाइल के इस युग में लोग घरों से निकले, पान की दुकानों में लगी टीवी पर क्रिकेट देखते मिले।
जीत के साथ ही पहले गले से निकला जीत के जश्न का शोर सुनाई दिया। देखते ही देखते पटाखों की आवाज से आसमां गूंज उठा। कोटगेट पर तो बड़ा जश्न मनाया। यहां सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी इकट्ठा हुए। पटाखें फोड़े। तिरंगा लहराया गया। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
04 November 2025 03:42 PM
27 November 2024 12:43 PM
