12 May 2021 09:42 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना मरीजों की बढ़ी तादाद से कोविड अस्पताल सहित पीबीएम के वार्ड फुल रहने लगे हैं। अब यहां सिफारिशें नहीं चल पा रही। प्रशासन व चिकित्साकर्मी अपना शत प्रतिशत दे रहे हैं, लेकिन किसी विशेष कोरोना योद्धा के लिए भी बेड की व्यवस्था की गारंटी नहीं है। इन स्थितियों से पार पाने के लिए पुलिस विभाग ने एक दिन पहले ही अपने कार्मिकों के लिए पुलिस लाइन में क्वॉरन्टाइन सेंटर बना दिया है। लेकिन कोरोना का ख़तरा सबसे अधिक व नजदीक से उठाने वाले नर्सिंगकर्मियों व चिकित्सकों के लिए अलग से ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। नर्सिंग व चिकित्सक पीबीएम की इमरजेंसी व वार्डों से लेकर कोविड आईसीयू, वैक्सीनेशन सेंटरों आदि पर हर वक्त कोरोना से दो दो हाथ कर रहे हैं। इनमें भी नर्सिंग कर्मी सबसे अधिक खतरा उठा रहे हैं। कोविड पॉजिटिव मरीज़ के आस-पास सबसे अधिक समय यही मरीज़ बिताते हैं। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि वे इस विशेष वर्ग के लिए अलग से कोविड सेंटर की व्यवस्था करें। इसे इसी वर्ग के लिए आरक्षित रखा जाना चाहिए। अगर इस वर्ग का कोई भी कार्मिक अथवा उसके परिजन बीमार हो तो उन्हे़ं समय पर सही इलाज मिल सके।
बता दें कि ऐसी व्यवस्था ना हुई तो संभव है कि कभी कोई नर्सिंग या चिकित्सक पॉजिटिव हो और उसे बेड देने में प्रशासन स्वयं को असमर्थ महसूस करे।
RELATED ARTICLES
05 November 2025 04:13 PM
25 September 2021 09:30 PM
