21 April 2020 02:28 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। लॉक-डाउन के बीच कोलायत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पांच मोटरसाइकिल चोरों सहित 6 मोटरसाइकिल बरामद की है। थानाधिकारी विकास पूनिया ने बताया कि 12 अप्रेल को कोलायत के ऊपरवाला बास से एक मोटरसाइकिल चोरी हुई थी। जिसकी जांच में गांव के ही पांच लड़कों के लिप्त होने के सबूत मिले। जिस पर पांचों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद अब तक कुल 6 मोटरसाइकिलें बरामद कर ली गई है। वहीं और भी कुछ खुलासे हो सकते हैं। आरोपियों की पहचान 23 वर्षीय मोतीलाल पंचारिया पुत्र मूलाराम, 22 वर्षीय रामकरण उर्फ करण उर्फ कन्हैयालाल पुत्र श्रवन भांड, 25 वर्षीय विनोद पुत्र जगदीश भांड, 18 वर्षीय श्याम उर्फ अर्जुन पुत्र बधावा राम वाद व 20 वर्षीय सुनील गिरी पुत्र कालू गोस्वामी के रूप में हुई है। वहीं 6 में से एक मोटरसाइकिल बीकानेर के नयाशहर थाने में वांछित है, वहीं एक मोटरसाइकिल जोधपुर के जांबा थाने में वांछित है। उल्लेखनीय है कि सीओ ओमप्रकाश चौधरी के सुपरविजन में सीआई विकास पूनिया मय टीम ने यह सफलता हासिल की है। जिसमें हैड कांस्टेबल सुभाष यादव, हैड कांस्टेबल राधेश्याम, कानि खेमराज व डीआर उम्मेदराम पूनिया मय टीम के सदस्य थे। अगर आपकी चोरी हुई मोटरसाइकिल नहीं मिली है तो इन 6 मोटरसाइकिलों के चैसिस नंबर आदि देखें। देखें लिस्ट व वीडियो

.jpeg)

" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
24 February 2021 09:53 PM
