10 July 2022 05:50 PM


ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ बीकानेर ने आज मिशन रोशनी के तहत निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया। उदयरामसर के सुरक्षा मेडिकल स्टोर में आयोजित इस शिविर में मनोरोग व यौन रोग विशेषज्ञ डॉ सिद्धार्थ असवाल, दंत रोग एवं कॉस्मेटिक विशेषज्ञ डॉ पारुल यादव व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ वर्षा ने अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान की। सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तीन घंटे चले इस शिविर में 120 मरीज़ रोगी लाभान्वित हुए।

बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ सिद्धार्थ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नशा मुक्ति की बात अपने उद्बोधन में कही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए मिशन रोशनी शुरू किया गया। मिशन रोशनी के तहत आयोजित इस चिकित्सा शिविर में शराब, बीड़ी, तंबाकू, गुटखा, अफीम, एमडी, डोडा, स्मैक, हेरोइन, गांजा, चिट्टा, कोडीन युक्त सिरप व नशीली गोलियों के नशे से ग्रस्त मरीजों की काउंसिलिंग की गई। उनके नशा मुक्ति का इलाज शुरू करवाया गया।
वहीं डॉ वर्षा ने श्वेत प्रदर, लिकोरिया, पीआईडी आदि स्त्री लोगों से ग्रसित 35 मरीजों को परामर्श दिया। डॉ पारुल ने पायरिया, जिंजिवाइटिस जैसे दंत रोगों के 30 मरीजों को परामर्श दिया।
इस कैंप के बाद उदयरामसर के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में नशा मुक्ति विषय पर व्याख्यान दिया गया। इसके तहत युवाओं को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी करवाई गई। कार्यक्रम में विक्रम यादव व नरेश यादव ने तीनों चिकित्सा को भगवान कृष्ण की प्रतिमा भेंट की। कैंप में डॉ सिद्धार्थ असवाल, डॉ पारुल यादव व डॉ वर्षा सहित विक्रम यादव, नरेश यादव, अरविंद सिंह राठौड़, माया सोनी, रीना पंवार, विक्रम पुरोहित, इमरान उस्तां आदि उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
06 November 2025 04:03 PM
09 December 2022 02:15 PM
