24 November 2020 11:28 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना के खतरे से बेपरवाह नत्थूसर गेट का यह दुकानदार नाइट कर्फ्यू आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा है। हमारे पाठक ने रात्रि 10: 40 बजे यह वीडियो लिया। जब जोशी मस्तान भंडार नाम की यह दुकान खुली थी बल्कि चार ग्राहक भी मौजूद थे। एक तरफ कोरोना से जीवन बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन व पुलिस ने रात-दिन एक कर रखा है। दूसरी तरफ अधिक पैसे कमाने के लालच में दुकानदारी चलाई जा रही है। नत्थूसर गेट पर इस तरह खुलेआम बेख़ौफ़ दुकान चलाना किसी पावरफुल व्यक्ति के वरदहस्त के बिना असंभव बताया जा रहा है। आसपास के समझदार लोगों का कहना है कि सभी दुकानें शाम को सात बजे बंद हो रही है, फिर एक दुकानदार द्वारा जन स्वास्थ्य को खतरे में डालना गलत है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर नमित मेहता ने जिले में धारा 144 व नगरीय क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू लगा रखा है। ऐसे में रात्रि आठ बजे बाद दुकानें खुली रखने पर पाबंदी है, वहीं चिकित्सा, विवाह सहित इमरजेंसी के अलावा आवागमन भी प्रतिबंधित है। लेकिन नत्थूसर गेट पर खुले आम दुकान भी खुली है और ग्राहक भी मौजूद है। प्रशासन को इस लापरवाही पर संज्ञान लेकर लापरवाहों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। ,देखें वीडियो
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
03 November 2022 03:20 PM
