14 September 2022 01:54 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। ये क्या हो गया है लोगों को? एक के बाद एक धड़ाधड़ आत्महत्या के प्रकरण सामने आ रहे हैं। बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र में एक नवविवाहित जोड़े ने आत्महत्या कर ली है। घटना देर रात करीब दस बजे की बताई जा रही है। नोखा थाने के एच एम बलवान सिंह के अनुसार टाट गांव निवासी 29 वर्षीय मदनलाल पुत्र पूर्णाराम मेघवाल व उसकी पत्नी राजू देवी ने पानी के टांके में कूदकर जान दे दी। पानी का टांका मृतक के घर से करीब 80 मीटर की दूरी पर स्थित सरकारी स्कूल के परिसर में बना है। यह स्कूल बंद रहती है, वहीं टांका सार्वजनिक उपयोग का है।
पुलिस के अनुसार दोनों की शादी 6 माह पूर्व ही हुई थी। इतना भयावह कदम उठाने के पीछे क्या कारण रहे, यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। मामला प्रथमदृष्टया आत्महत्या का ही माना जा रहा है। विवाह को 6 माह ही होने के कारण नियमानुसार मामले की जांच एसडीएम(उपखंड अधिकारी) करेंगे।
बता दें कि मंगलवार को बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में किराए पर रहने वाले पति पत्नी ने भी ऐसा ही खौफनाक कदम उठाया था। पत्नी की मौत हो गई, वहीं पति बच गया, उसका पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि उक्त मामला आत्महत्या का था या हत्या कर मरने के प्रयास का, यह अभी स्पष्ट नहीं है। मृतका के परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। मंगलवार को ही नयाशहर थाना क्षेत्र के एक युवक ने खुद को गोली मार ली थी, जिसकी दौराने इलाज मौत हो गई।
RELATED ARTICLES
04 December 2020 08:12 PM