25 May 2021 10:03 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना की दूसरी लहर ने देशभर में मौतों का तांडव मचाया। कोरोना के काल से मरीजों की जान बचाने में डॉक्टरों ने भी अपनी जान दांव पर लगा रखी है।कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों की जान बचाते बचाते देशभर के 513 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमएस) ने दूसरी लहर में अब तक मरने वाले डॉक्टरों के आंकड़े जारी किए हैं। आईएमएस के अनुसार मरने वालों में दिल्ली के सर्वाधिक डॉक्टर हैं। वहीं बिहार दूसरे नंबर पर है। तीसरा स्थान उत्तरप्रदेश का है। जबकि राजस्थान का स्थान चौथा है।
आंकड़ों के अनुसार दूसरी लहर में दिल्ली के 103 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। वहीं बिहार के 96, उत्तरप्रदेश के 41 व राजस्थान के 39 डॉक्टरों की मौत हो चुकी। इसके अतिरिक्त गुजरात के 31, आंध्रप्रदेश, झारखंड व तेलंगाना के 29-29, पश्चिम बंगाल के 19, तमिलनाडु के 18, ओडिशा के 16, महाराष्ट्र के 15 व मध्यप्रदेश के 13 डॉक्टरों की मौत हो गई।
आंकड़ों के अनुसार यह 513 मृतक डॉक्टर कुल 25 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मिलाकर हैं। इनमें सबसे कम पंजाब, पुद्दूचेरी व अन्य में 1-1 डॉक्टर की मौत है। 'ख़बरमंडी' देशसेवा करते करते शहीद होने वाले सभी चिकित्सकों को सैल्यूट करता है।
देखें पूरी सूची

RELATED ARTICLES
04 November 2025 03:42 PM
