25 March 2025 10:40 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बुधवार को मुख्यमंत्री व राज्यपाल दोनों ही बीकानेर दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बुधवार सुबह 9:25 बजे जयपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 10 बजकर 10 मिनट पर बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहीं मुख्यमंत्री 10:30 बजे स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय पहुंचेंगे, जहां वे राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन व एफपीओ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहां से वे 12:30 बजे नाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। जहां 12 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली से वे हेलीकॉप्टर के माध्यम से गुरूग्राम हरियाणा जाएंगे, जहां से दिल्ली लौटकर दिल्ली के जोधपुर हाउस व बीकानेर हाउस आदि स्थानों पर ठहराव करेंगे। इसके बाद बीकानेर हाउस में होने वाले राजीविका मेले का उद्घाटन करेंगे। यहां वे पुनः हवाई मार्ग से जयपुर लौट जाएंगे।
वहीं राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी में होने वाले नवम दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करने बीकानेर आ रहे हैं। वे सुबह 9:45 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। समारोह सुबह 10 बजे से यूनिवर्सिटी के मीराबाई सभागार में आयोजित होगा। समारोह में हिस्सा लेकर वे पुनः 1 बजकर 15 मिनट पर हवाई मार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
RELATED ARTICLES