07 September 2020 02:11 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सोमवार को 46 कोरोना पॉजिटिव आ गये हैं। पहली रिपोर्ट के ये पॉजिटिव सर्वोदय बस्ती, विश्वकर्मा कॉलोनी, मोडर्न मार्केट, दम्माणी चौक, दाऊजी मन्दिर, सेवड़ा, करणी नगर, जस्सूसर गेट, मुरलीधर, वल्लभ गार्डन, 10 वीं बटालियन, पवनपुरी, कैलाशपुरी, रानी बाज़ार, सुदर्शना नगर, पटेल नगर, नयाशहर थाने के पीछे, धरम नगर, रामपुरा बस्ती, उदासर रोड़, माजिसा की बारी, गोगागेट, नापासर, सादुल गंज, साले की होली, दो पीरों के पास, गंगाशहर पाबू चौक, चोपड़ा स्कूल के पास, आंबासर, ब्राह्मणों का मोहल्ला भीनासर, बड़ी गुवाड़, गोडू कोलायत, दुर्गा कॉलोनी से हैं। वहीं इस लिस्ट में एक मरीज सरदारशहर का है। ऐसे में बीकानेर के 45 मरीज़ हैं।
RELATED ARTICLES
05 November 2025 04:13 PM
