24 July 2020 04:42 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। युवाओं में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार अलसुबह गंगाशहर थाना के 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। एएसआई ईश्वर सिंह ने बताया कि भीनासर की रेगर बस्ती निवासी सुखदेव पुत्र गंगाराम ने आत्महत्या कर ली। घटना का अनुमानित समय सुबह चार-पांच बजे का बताया जा रहा है। युवक शादीशुदा था, वहीं उसके बच्चे नहीं थे। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज के अनुसार आत्महत्या के पीछे कोई वजह अभी सामने नहीं आई है। परिजनों ने भी कुछ नहीं बताया है, जिससे आत्महत्या के कारणों का पता लग सके। वहीं अलसुबह आत्महत्या के पीछे क्या कारण रहा होगा, यह अभी रहस्य है। बता दें आत्महत्या के अधिकतर मामलों में रहस्य से पर्दा ही नहीं उठ पाता। वहीं ऐसे भी मामले आते हैं जब बात दबा दी जाती है।
RELATED ARTICLES
19 April 2020 09:08 PM
