20 February 2024 10:55 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर।(पत्रकार रोशन बाफना की रिपोर्ट) बीकानेर में स्पा मसाज और नशे की जड़ें अब इतनी गहरी हो गई है कि सभ्य परिवार व समाज चिंतित हैं। हालात यह है कि स्पा मसाज व नशे की वजह से हजारों घरों में हर दिन कलह का वातावरण बना रहता है। स्पा सेंटरों में मसाज के नाम पर गंदा खेल हो रहा है। बीकानेर के चप्पे चप्पे पर बने स्पा सेंटरों में पुरुषों की मसाज के लिए युवतियों को नियुक्त किया हुआ है। ये युवतियां मसाज की आड़ में वेश्यावृत्ति जैसे घिनौने काम को अंजाम दे रही है। इतना ही नहीं ये स्पा सेंटर 14-15 साल के बच्चों को भी ग्राहक बनाने से नहीं चूक रहे। छोटे छोटे बच्चों व नव युवाओं को वेश्यावृत्ति की लत्त लगाई जा रही है। तहकीकात में सामने आया है कि अधिकतर स्पा सेंटर मसाज के नाम गंदगी फैला रहे हैं। तर्क यह भी है कि अगर वास्तव में स्पा मसाज की सुविधा ही देनी है तो फिर पुरुषों को मसाज देने के लिए युवतियां ही क्यों रखी जा रही है।
वहीं दूसरी ओर नशा संक्रामक रोग की तरह समाज की जड़ों तक फैल चुका है। नशे की गोलियां, स्मैक, एमडी, गांजा, ज्वाइंट सिगरेट सहित विभिन्न तरह के खतरनाक नशे खुल्लमखुल्ला बिक रहे हैं। नशे की लत ने युवाओं को खोखला कर दिया है। बीकानेर का ऐसा कोई इलाका नहीं जहां कमोबेश नशा तस्कर सक्रिय ना हो। नशे की आदत ही हर तरह के अपराध को बढ़ावा दे रही है। ख़बरमंडी न्यूज़ ने कुछ समय पहले नशे के खिलाफ वृहद अभियान चलाया तो सिस्टम हरकत में आया और शहर को काफी राहत मिली। अब शहर की मांग पर ही पुनः यह अभियान चलाया जा रहा है। स्पा सेंटरों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी को भी खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा।

RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
24 October 2023 12:39 AM
