19 July 2022 01:26 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। वाहनों व लापरवाह चालकों की बढ़ती संख्या के कारण सड़क दुर्घटना का जोखिम भी लगातार बढ़ रहा है। बीकानेर में प्रतिदिन गंभीर सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। वहीं सामान्य सड़क दुर्घटनाओं की तो कोई गिनती ही नहीं।
कोलायत थाना क्षेत्र में भी ऐसे ही लापरवाह ट्रेलर चालक की वजह से एक व्यक्ति को जान से हाथ धोना पड़ा। घटना सोमवार शाम चार बजे की है। कोलायत थाने के हैड कांस्टेबल दौलतराम ने बताया कि सोमवार शाम चार बजे खिंदासर निवासी 50 वर्षीय छैलूसिंह पुत्र जेठमल सिंह मोटरसाइकिल पर खिंदासर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान एक ट्रेलर ने उसे चपेट में ले लिया। उसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया बताते हैं।
उल्लेखनीय है कि बोलेरो कैंपर, लॉड बॉडी, रोडवेज व प्राइवेट बसें सड़क पर सबसे अधिक लापरवाही करती हैं। गलत साइड आकर सामने वाले वाहन को कुचलना इन बड़े वाहनों की आदत बन चुका है। सड़क दुर्घटनाओं में कभी लाने के लिए इन लापरवाह वाहनों पर कार्रवाई आवश्यक है।
RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
