18 April 2022 08:37 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सड़क दुर्घटनाओं के हॉट स्पॉट माने जाने वाले लूणकरणसर में आज फिर दो सड़क दुर्घटनाएं हुई। जिनमें कुल आठ घायल हुए। जिनमें से तीन को पीबीएम रेफर करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार पहली दुर्घटना सुबह नौ बजे रोझा रोड़ आरडी 290 पुलिया के पास हुई। यहां एक मोटरसाइकिल चालक पैदल चल रहे युवक के अंदर जा घुसा। दुर्घटना में दोनों घायल हुए। जिन्हें टाइगर फोर्स के राजू कायल ने अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान फूलदेसर निवासी अनिल पुत्र गोपाल विश्नोई व फारुक पुत्र बरकत पटवारी के रूप में हुई।
दूसरी दुर्घटना हरियासर टोल के पास हुई। यहां एक टैम्पो व ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में 6 घायल हुए। इनमें से दो को पीबीएम रेफर करना पड़ा।
घायलों की पहचान काकड़वाला निवासी13 वर्षीय योगेश पुत्र सुभाष विश्नोई, काकड़वाला निवासी 19 वर्षीय बबलू पुत्र हीरालाल विश्नोई, 65 वर्षीय जाशु पुत्र शंकरलाल नाई, 61 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र सुगनाराम नाई, 35 वर्षीय महावीर पुत्र हनुमानाराम गोदारा, 33 वर्षीय कानाराम पुत्र रामकुमार डूडी निवासी तेजाणा के रूप में हुई। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने व सेवा में टाइगर फोर्स के राजू कायल व मुकेश पूनिया की विशेष भूमिका रही।


RELATED ARTICLES
01 July 2020 01:00 PM
