23 March 2021 01:10 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना बढ़ने के साथ ही प्रशासन भी सख्त हो गया है। कलेक्टर नमित मेहता एक्शन मोड पर हैं। आज बिना पूर्व सूचना खेल प्रतियोगिता आयोजित करने वाले एक आयोजक के खिलाफ कलेक्टर नमित मेहता ने कड़ा रुख अपनाया है। मामला छत्तरगढ़ छत्तरगढ़ के दामोलाई स्टेडियम का है, जहां खेल प्रतियोगिता चल रही थी। आयोजकों ने इसकी पूर्व सूचना नहीं दी थी, तो वहीं सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सेनेटाइजर जैसे प्रावधानों की पालना भी नहीं की गई, जबकि स्टेडियम में करीब ढ़ाई सौ से अधिक लोगों की भीड़ थी। शिकायत पर तहसीलदार पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर नियमों का उल्लघंन पाया गया तो वही़ आयोजन बिना पूर्व लिखित सूचना के होना पाया गया। कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर तहसीलदार व कार्यपालक मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह ने आयोजक के खिलाफ दस हजार रूपए का जुर्माना लगाया। वहीं स्टेडियम को तुरंत खाली करवाते हुए प्रतियोगिता बंद करवा दी गई। आयोजक का नाम 165 आरडी निवासी जीवराज सिंह पुत्र मोहर सिंह बताया जा रहा है।
मेहता ने कहा है कि कोरोना एडवाइजरी की पालना में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस तरह की कार्रवाई सतत रूप से की जाएगी। उपखंड अधिकारी, एरिया मजिस्ट्रेट व सभी सक्षम अधिकारी नियमित औचक निरीक्षण कर बिना अनुमति आयोजन करने व कोरोना एडवाइजरी का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। 
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। सोमवार को प्रदेशभर में 600 नये कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 
RELATED ARTICLES
        				03 November 2025 11:33 AM
          
 
          