03 December 2022 11:23 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर ऑटो यूनियन ने जनहित में सराहनीय फैसला लिया है। बढ़ती दुर्घटनाओं के मद्देनजर यूनियन ने आज यातायात निरीक्षक रमेश सर्वटा से मुलाकात कर नियम व सुरक्षा संबंधी आवश्यक अनुशासन की पालना करवाने की अपील की। रमेश सर्वटा ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय ऑटो ड्राईवर यूनियन, भारतीय जनता मजदूर मंच व टाईगर ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ आज ट्रेफिक थाने में चिंतन बैठक हुई थी। हेमंत किराडू, गोपी किशन गहलोत व युधिष्ठिर सिंह भाटी के नेतृत्व में वार्ता करने आए शिष्ट मंडल ने कई मांगे की है। शिष्ट मंडल ने बिना लाइसेंस ऑटो चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। यह ऐतिहासिक व सराहनीय पहल है। देखा जाता है कि बहुत सारे ऑटो चालकों के पास लाइसेंस नहीं होता। ऐसे में लापरवाही की अधिक संभावनाएं रहती है। इसके अलावा ऑटो पर आवश्यक सूचनाएं अंकित करना अनिवार्य करने की मांग की गई है। सर्वटा ने बताया कि अब हर ऑटो पर चालक का नाम-नंबर, पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर, महिला थाने के नंबर आदि आवश्यक सूचनाएं अंकित करनी होगी। बता दें कि इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण लापरवाही व गति है।
बैठक में समीर खान, सोमेश शर्मा, अब्दुल गफ्फार, गौरीशंकर व्यास, भवानी शंकर व्यास, सुंदर लाल, चोरू लाल व गोपाल चौधरी शामिल थे।


RELATED ARTICLES
04 November 2025 03:42 PM
16 February 2021 02:12 PM
