21 April 2021 12:03 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नोखा की जेल से पांच कैदियों के एक साथ फरार होने का मामला सामने आया है। घटना बीती रात करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक नोखा की बीकानेर रोड़ पर स्थित उप कारागार से ये कैदी फरार हुए। पांचों कैदियों ने कारागृह में बनी खिड़की के नीचे की दीवार तोड़ दी। उससे बाहर निकलकर ग्राउंड में आए। जहां दीवार से रस्सी लटकाकर फरार हो गए। सामने आया है कि अंदर एक ही संतरी तैनात रहता है, वह भी घटना के वक्त गायब था। सूत्रों का कहना है कि वह सोया हुआ था।
एसपी प्रीति चंद्रा ने अपनी विशेष टीमों को कैदियों की तलाश में लगा दिया है। टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं आस पास भी पूछताछ कर रही है। संबंधित थाना क्षेत्रों में भी नाकाबंदी करवाई गई है। फरार कैदियों की पहचान हनुमानगढ़ टाउन, नवा निवासी सलीम पुत्र कादर खान, सदलपुर पुलिस थाना आदमपुर हरियाणा निवासी अनिल पुत्र राजाराम ब्राह्मण, वार्ड नंबर 4 खर्लिया पीलीबंगा निवासी मनदीप सिंह पुत्र हाकम सिंह, वार्ड नंबर 22 पीलीबंगा हनुमानगढ़ निवासी सुरेश कुमार पुत्र रमेश कुमार ओड व कुचोर अगूणी पीएस जसरासर निवासी 24 वर्षीय रतिराम पुत्र लिछुराम जाट के रूप में बताई जा रही है। आरोपी अलग अलग मामलों में जेल में बंद थे।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले फलौदी की जेल से एक साथ 16 कैदी फरार हुए थे। वहीं अब पांच कैदी एक साथ फरार हो गए हैं। इस तरह से कैदियों का फरार होना जेल कर्मियों को शक के दायरे में लाता है। सवाल उठता है कि नोखा की जेल से भागे कैदियों ने खिड़की के नीचे की दीवार तोड़ी और किसी को भनक तक नहीं लगी। संतरी भी सोया था। रस्सी कहां से आई होगी। कहीं फलौदी की तरह यहां भी मिलीभगत तो नहीं। फिलहाल एसपी प्रीति की टीमें खोजबीन में जुटी है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM