13 March 2025 04:45 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। डंपिंग यार्ड में आग लगने से चार युवक गंभीर घायल होने की ख़बर है। चारों घायलों को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों की पहचान करमीसर निवासी 20 वर्षीय संजु पुत्र पप्पूराम, 20 वर्षीय राजा पुत्र रामदेव, 21 वर्षीय मनीष पुत्र गणपत राम व 21 वर्षीय नवीन पुत्र हुक्माराम के रूप में हुई है। चार में से 2 अधिक गंभीर बताए जा रहे हैं। वहीं अन्य लो भी काफी हद तक जले हैं।
मामला करमीसर का है। ख़बर लिखे जाने तक नयाशहर पुलिस घटनास्थल ढ़ूंढ़ रही थी। घायलों को पीबीएम लेकर पहुंचे लोगों ने पहले सिलेंडर ब्लास्ट होने की बात कही। बाद में कहा कि चारों युवक डंपिंग यार्ड में बैठे सिगरेट पी रहे थे, चिंगारी गिरी और ब्लास्ट हो गया।
आशंका है कि डंपिंग यार्ड में कहीं केमिकल वेस्ट अथवा कोई ज्वलनशील पदार्थ पड़ा हो, जिस वजह से ब्लास्ट हुआ या आग लग गई होगी। घटना के कारणों की पुष्टि पुलिस जांच के बाद होगी।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
13 March 2021 09:54 PM
