21 June 2022 11:14 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सड़क दुर्घटनाओं के गढ़ लूणकरणसर में बीती रात फिर भयंकर सड़क दुर्घटना हुई। लूणकरणसर से खारड़ा गांव के बीच भोपालाराम ढ़ाणी में हुई इस सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि दोनों के हाथ पैर टूट गए, हड्डियां बाहर निकल आई। सूचना पर टाइगर फोर्स मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को पीबीएम रैफर कर दिया गया।
घायलों की पहचान खारड़ा गांव निवासी प्रभु दयाल पुत्र सावंता राम व घनश्याम पुत्र मानाराम के रूप में हुई। टाइगर फोर्स के राजू कायल के अनुसार सड़क किनारे एक ट्रोली खड़ी थी। बाइक खड़ी ट्रोली में जा भिड़ी। गति तेज थी इसलिए भिड़ंत भी तेज हुई। घायलों की सुध लेकर उन्हें अस्पताल पहुंचाने व इलाज करवाने में टाइगर फोर्स के राजू कायल सहित रामु उपाध्याय व प्रभु उपाध्याय की अहम भूमिका रही। बता दें कि लूणकरणसर से निकलने वाले हाइवे पर सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती है। बीती रात हुई सड़क दुर्घटना भी बेहद गंभीर थी।

RELATED ARTICLES
06 March 2020 07:36 PM
