28 October 2025 05:01 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अगर आप सरकारी नौकरी चाहते हैं और वह भी रेलवे की तो यह खबर आपके लिए ही हैं। रेलवे आरआरबी, एनटीपीसी ने 2025-2026 के लिए 3058 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए है। आवेदन 28 अक्टूबर से 27 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए आपको विभाग की अधिकृत वेबसाईट पर जाना होगा।
इस भर्ती में कमर्षियल क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क, जूनियर टाइपिस्ट, ट्रैफिक असिस्टेंट क्लर्क, जूनियर क्लर्क सहित कई पद शामिल हैं।
ये रहेगी योग्यता- इन पदों के लिए 12 वीं कक्षा में कम से कम 50 प्रतिषत अंक होने अनिवार्य है। वहीं न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है। आयु गणना 1 जनवरी 2026 से की जाएगी। सरकारी नियमों के अनुसार एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्लूडी और पूर्व सैनिकों के लिए उत्तीर्ण प्रतिषत व आयु में छूट रहेगी।
परीक्षा पैटर्न -चयन प्रकिया बहु स्तरीय होगी। सबसे पहले कम्प्यूटर आधारित सीबीटी 1 टेस्ट देना होगा। उसमें चयन के बाद सीबीटी 2 परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यार्थियों को दस्तावेज सत्यापन तथा मेडिकल फिटनेस टेस्ट भी करवाना होगा। टाइपिस्ट पोस्ट के लिए टाइप टेस्ट भी देना होगा।
RELATED ARTICLES
28 October 2025 05:27 PM
12 January 2021 12:58 PM
