28 September 2020 12:13 AM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में स्वच्छ भारत का सपना खोखला होता नज़र आ रहा है तो वहीं गौवंश की तो यहां दुर्दशा की जा रही है। चौंकिए मत, ये सच है। ख़बरमंडी न्यूज़ के कैमरे में कैद हुआ ये वीडियो स्वच्छ भारत के सपने का हश्र भी बयां करता है तो माता कही जाने वाली गाय की दुर्दशा भी दिखाता है। पीबीएम की हल्दीराम अस्पताल के सामने से जब ख़बरमंडी का कैमरापर्सन निकला तो चौंकाने वाले हालात दिखे। गंभीर रोगियों के इलाज व साफ सफाई में प्रयोग की गई सामग्री के खतरनाक वेस्टेज सहित हर तरह का कचरा इस गंदगी के ढ़ेर में दिखा। इससे भी भयावह स्थिति यह थी कि गौवंश इसी कचरे को खा रहा था। इस कचरे को खाने वाले गौवंश के स्वास्थ्य पर क्या असर होगा, ये सोचकर ही डर लगता है। इससे पहले भी इस तरह का एक वीडियो सामने आया था। बता दें कि पीबीएम में सफाई का ठेका दिल्ली की आर्मोर नाम की कंपनी के पास है। यह कंपनी अपना काम तरीके से नहीं करती तो वहीं पीबीएम के जिम्मेदार अधिकारी भी इस कंपनी पर कोई कार्रवाई नहीं करते। सूत्रों के अनुसार कार्रवाई ना करने से पीबीएम को भले ही घाटा हो लेकिन किसी न किसी को फायदा हो रहा है। पीबीएम के चप्पे चप्पे में 24 घंटे गंदगी का साम्राज्य है। ऐसा नहीं है कि ये हालात जिम्मेदारों से छिपे हों, लेकिन जिम्मेदार गंगा की सफाई से अधिक बहती गंगा में हाथ धोना पसंद करते हैं। पीबीएम में स्वच्छ भारत का सपना अब साकार होता नहीं दिख रहा, वजह साफ है आर्मोर नाम की यह ठेकेदार कंपनी दीमक का काम रही है। हालांकि अधिकारी अपना कर्तव्य निभाने लगे तो ठेकेदार लाइन पर आ जाए। देखें वीडियो
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
 
        				05 July 2025 10:16 PM
 
           
 
          