31 March 2022 08:01 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बिजली उपभोक्ताओं के लिए इस वक्त की बड़ी ख़बर है। हम बीकानेर सहित प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को सतर्क करना चाहते हैं। अगर आप सतर्क नहीं हुए तो एक गिरोह आपसे ठगी कर सकता है। राज्य में एक ऐसा ठग गैंग सक्रिय हुआ है तो उपभोक्ताओं को बिजली बिल बकाया बताकर बिजली कनेक्शन काटने की धमकी देता है।
दरअसल, बिजली कंपनी के पास अलग अलग शिकायतें आईं हैं। किसी गैंग द्वारा कई उपभोक्ताओं को बिजली बिल बकाया होने का हवाला देते हुए कनेक्शन काटने की धमकी वाले फर्जी संदेश भेजे गए हैं। ये गिरोह बिजली कंपनी के नाम से ये फर्जी संदेश भेजता है।
संदेश में कहा जा रहा है कि 'प्रिय उपभोक्ता पिछले माह का बिल अपडेट नहीं होने के कारण आपका बिजली कनेक्शन आज रात साढ़े नौ बजे काट दिया जाएगा। आप तत्काल हमारे इलेक्ट्रिसिटी अधिकारी से 9827382296 व 9142977876 पर संपर्क करें।'
यह संदेश मिलने पर कुछ उपभोक्ताओं ने इन फर्जी नंबरों पर फोन भी किए। जवाब मिला कि ऑनलाइन भुगतान का वेरिफिकेशन करना है। उपभोक्ताओं को प्ले स्टोर पर जाकर कुछ डाउनलोड करने के लिए कहा गया।
बिजली कंपनी ने कहा है कि वे इस तरह के कॉल कभी नहीं करती। ना ही ऑनलाइन भुगतान के वेरीफिकेशन हेतु फोन करती है। कंपनी ने उपभोक्ताओं को सतर्क रहने की सलाह देते हुए इस तरह के फोन कॉल से बचने की अपील की है।
बिजली कंपनी बीकेईएसएल इस तरह के संदेश अपने ग्राहकों को नहीं भेजती।
ख़बरमंडी न्यूज़ आप सभी से अपील करता है कि इस तरह के ठगों से बचें। आगे से आगे जागरुकता फैलाएं। ताकि अन्य कोई भी ठगी का शिकार ना हो।

RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
27 January 2021 09:21 PM
