26 August 2020 01:12 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोविड सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में गदंगी की समस्या का समाधान हो ही नहीं रहा है। मरीज लगातार बदल रहे हैं, लेकिन सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं दिखाई दे रहा। समस्या को लेकर कई बार कलेक्टर भी निर्देश दे चुके हैं। लेकिन अब तक समस्या की जड़ तक पहुंचा नहीं गया है। मरीजों का कहना है कि वॉशरूम एरिया यूरिनल व पानी से भर जाता है। ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ता है तो वहीं फिसलकर गिरने की आशंका भी बनी रहती है। उल्लेखनीय है कि यहां फिसलकर गिरने से एक पॉजिटिव की मौत भी हो चुकी है। आज सुबह एक पॉजिटिव ने वीडियो बनाकर भेजा। उसका कहना है कि वॉशरूम के ऐसे भयावह हालातों से डर लगता है। यहां आने वाले मरीज़ अन्य गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित होते हैं। ऐसे में कोरोना के साथ साथ इस गंदगी से भी खतरा बना है। देखें वीडियो
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
