29 July 2020 03:43 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। लापता कोरोना पॉजिटिव युवक आखिर मिल गया है। दरअसल, यह युवक अफीम का शौकीन है, इस वजह से नशा करके सो गया था। इस दौरान इसने फोन बंद कर दिया था। बता दें कि बुधवार को पहली लिस्ट करीब 12 बजे आई थी, जिसमें से पंकज नाम का यह युवक शामिल था। लेकिन इसका फोन बंद था व इसने नाम पता सब अधूरा दे रखा था। ऐसे में सीएमएचओ टीम की चिंता बढ़ गई। लेकिन आख़िर तीन घंटे से अधिक समय की मशक्कत करने के बाद इससे संपर्क हुआ। युवक गंगाशहर रोड़ सोनियो की बगीची क्षेत्र का निवासी है। वहीं रायपुर में ट्रांसपोर्ट का काम करता है व हाल ही में 26 जुलाई को बीकानेर लौटा था। ख़बरमंडी न्यूज़ आपसे अपील करता है कि अगर आप अपनी जांच करवाएं तो फॉर्म में अपना पूरा नाम, पिता का नाम, पूरा पता व सही फोन नंबर जरूर लिखें। आमजन की छोटी सी लापरवाही से विभाग की समस्याएं बढ़ जाती है।
RELATED ARTICLES
04 June 2021 02:46 PM
