11 October 2020 08:07 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पंचायत चुनाव की वजह से बीकानेर ने आज कोरोना के ऐतिहासिक आंकड़े को छू लिया है। सूत्रों के अनुसार आज 617 पॉजिटिव आए। हालांकि सरकारी आंकड़े 346 के ही बताए गए। इन 617 में करीब दो सौ पॉजिटिव गांवों के हैं। अब तक नोखा व श्रीडूंगरगढ़ तहसील मुख्यालय को छोड़ दें तो गांवों में कोरोना नियंत्रित था। लेकिन आज से पंचायत चुनाव में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाने का रिजल्ट सामने आने लगा है। 10 अक्टूबर को मुख्य रूप से सभी चुनाव खत्म हो गये। हालांकि आज भी चुनाव थे। कोरोना के आज के आंकड़ों ने सबके दिलों की धड़कनें बढ़ा दी है। पंचायत चुनाव में कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ी।
इस दौरान ना सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हुई, ना ही मास्क पहने गये। हज़ारों की भीड़ एक साथ खड़ी दिखी। अभी तक कोरोना से बचाव ही कोरोना का इलाज है। ये जानते हुए भी आमजन ने खूब लापरवाही की। जनप्रतिनिधियों ने लापरवाही होते देखी मगर रोकी नहीं, बल्कि इस जानलेवा लापरवाही को बढ़ावा दिया। तो वहीं पुलिस-प्रशासन नियमों की पालना करवाने में असफल रहा। जानकारों का कहना है कि ये तो अभी शुरुआत है। अब तक शहरी क्षेत्र में तांडव मचा रहे कोरोना से अब गांवों में हाहाकार मचेगा। बता दें कि आज के आंकड़ों में 200 से 250 पॉजिटिव गांवों से हैं। इनमें श्रीडूंगरगढ़, नोखा, खाजूवाला, अक्कासर, बज्जू, कोलायत, गजनेर, लूणकरणसर आदि क्षेत्र शामिल है। दावा किया जा रहा है कि अब गांवों में जितनी अधिक सैंपलिंग होगी, पंचायत चुनाव में हुई लापरवाही सामने आ जाएगी।
RELATED ARTICLES
27 February 2020 06:08 PM
