02 June 2025 11:19 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पूर्व यूआईटी चैयरमेन एवं भाजपा नेता महावीर रांका को संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम का बीकानेर शहर संयोजक बनाया गया है। रांका को यह दायित्व सोमवार को जयपुर में हुए कार्यक्रम के दौरान सौंपा गया। सीएम भजनलाल शर्मा व प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने मुलाकात के दौरान महावीर रांका को यह जिम्मेदारी दी है। बता दें कि रांका लंबे समय से भाजपा के लिए महत्वपूर्ण कार्य करते रहे हैं। वें यूआईडी चेयरमैन भी रहे तो संगठन के विभिन्न कार्यक्रमों के प्रबंधन में विशेष भूमिका निभा चुके हैं।
RELATED ARTICLES
        				04 November 2025 03:42 PM
          
 
          