10 September 2021 11:38 AM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आज गंगाशहर थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा टल गया। उदयरामसर बाईपास से आगे हनुमान मंदिर के सामने पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलटा खा गया। थाने के एएसआई लाभूराम के अनुसार इंडियन ऑयल का टैंकर नोखा की तरफ से आया था व श्रीडूंगरगढ़ जा रहा था। बाईपास के पास अचानक पलटा खाकर सड़क से नीचे कच्चे में चला गया। इसमें आधे में पेट्रोल भरा था व आधे में डीजल भरा था। काफी पेट्रोल भी लीकेज हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लीकेज पेट्रोल पर मिट्टी डलवाई। दमकल बुलवाई गई। जेसीबी से टैंकर को सीधा किया गया। गनीमत रही कि ब्लास्ट नहीं हुआ। ब्लास्ट होने से बड़ा क्षेत्र चपेट में आ सकता था। टैंकर का चालक फरार हो गया। पुलिस व दमकल अब भी मौके पर है।
बता दें कि मौके थानाधिकारी राणीदान चारण, सब इंस्पेक्टर राकेश स्वामी व एएसआई लाभूराम सहित पुलिसकर्मी पहुंचे थे। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
        				04 November 2025 03:42 PM
        				09 September 2020 04:04 PM
          
 
          