07 November 2025 04:08 PM

खबरमंडी न्यूज, बीकानेर। अगर आप सरकारी नौकरी चाहते हैं और वह भी शिक्षण क्षेत्र में तो यह खबर आप के लिए ही है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) ने 6 नवंबर 2025 को रीट मुख्य परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है। राजस्थान के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक स्तर-1 और उच्च प्राथमिक स्तर-2 शिक्षक के 7759 पदों के विरूद्ध घोषणा की गई है। जिसमें स्तर-1 के 5636 पद तथा स्तर-2 के 2123 पद शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया 7 नवंबर 2025 से लेकर 6 दिसंबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार अधिकृत वेबसाईट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।
ये रहेगी योग्यता- इसके लिए उम्मीदवार को रीट परीक्षा पात्रता में पास होना अनिवार्य है। वहीं भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है। राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के लिए छूट है।
RELATED ARTICLES
20 February 2021 11:52 AM
